@apnaberasia पीएम श्री शासकीय सरोजनी नायडू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरसिया में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का समापन समारोह बुधवार को गरिमामय वातावरण में सपन्न हआ। यह खेल महोत्सव 21 सितंबर 2025 से प्रारभ हुआ था, जिसमें क्षेत्र के सैकडों खिलाडिया ने विभिन्न खेल प्रतियोंगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भोपाल लोकसभा सांसद आलोक शर्मा थे ।



 जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने की । भोपाल जिला ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष तीरथ सिंह मीणा विशेष अतिथि के रूप में माजद थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंदराम गुर्जर, पर्वत सिंह पटेल,गोपाल सिंह मीणा केदार सिंह मंडलोई, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुबेर सिंह गुर्जर, पार्षद कमलेश कुशवाह, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष एवं गणमान्य नागरिक माजूद रहैं। समापन अवसर पर खेले गए कबड्डी फाइनल मुकाबले में सीएम राइज बैरसिया न रुनाह को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही खो-खो वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रस्साकशी सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्विताय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को शील्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र पदानकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ' सांसद आलोक शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाशाली खिलाडयों को मंच प्रदान करना है। खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व के गुण भी विकसित करता है। आने वाले समय में ऐसे  आयोजनों को और व्यापक स्तर पर आयाजित किया जाएगा।" विधायक विष्णु खत्री ने कहा कि 'बैरसिया क्षेत्र' के युवाओं में खेलों के प्रति अपार पतिभा है। सरकार और जनप्रतिनिधि मिलकर खिलाडियों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम में सांसद खेल महोत्सव विधानसभा प्रभारी राज ठाकुर एवं सुश्री नीतू शर्मा ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था राज ठाकुर सुश्री नीतू शर्मा द्वारा की गई । विद्यालय की प्राचार्य गीता जोशी  ने उपस्थित समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बरिष्ट शिक्षक दिनेश कमार शुक्ला एव मदन गोपाल नामदेव ने किया। समारोह का समापन खिलाड़ियों एवं उपस्थित जनसमूह के उत्साह और तालियों के 'बीच हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में खेल भावना और ऊर्जा का संचार हो गया। इस अवसर पर बडी संख्या में छत्र छात्राएं एवं खिलाड़ी मौजूद थे । 














Post a Comment

Previous Post Next Post